रूस की सेना जिस कदर यूक्रेन पर अंधाधुंध हमले कर रही है, उससे पूरी दुनिया चिंता में है. नाटो और यूरोपीय संघ के सदस्य देश आशंकित हैं कि रूस जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. एक महीने की भारी तबाही के बाद दुनिया के विकसित देशों को ये ख्याल आया है कि अब वक्त हाथ से निकलता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को अब ये अहसास हो रहा है कि अगर पुतिन की महत्वाकांक्षा पर लगाम नहीं लगी तो इस आंच में बाकी देश भी झुलसेगे. अब नाटो ने तय किया है कि अब रूस को आगे बढ़ने से रोकने का वक्त आ गया है. रूस की सीमा पर नाटो ने जबरदस्त घेराबंदी कर दी है. देखें ये रिपोर्ट.
NATO warned on Wednesday against Russia's war in Ukraine sliding into a nuclear confrontation between Moscow and the West. Also, Nato makes plans in case Russia uses atom bombs. Watch video to know more.