रूस और यूक्रेन की जंग अब बेहद घातक मोड़ पर आ चुकी है, जंग का छठा दिन है, और रूस अब यूक्रेन में बड़ी तबाही मचाने पर उतर आया है. आज रूसी सेना ने कीव और खारकीव को भयंकर तरीके से टारगेट किया है. यूक्रेन में मची तबाही के पीछे NATO देशों पर भी सवाल उठ रहे हैं. जिस तरह यूक्रेन के सैनिक रूसी सैनिकों का सामना कर रहे हैं, उससे सवाल उठता है कि क्या नेटो देशों ने यूक्रेन का इस्तेमाल किया? आजतक के मंच पर इस सावल का जवाब दिया US स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जेड तरार ने. देखें क्या बोले जेड तरार.