scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Missile Attack: खारकीव में जबरदस्त मिसाइल हमले, रूसी हमले का एक और वीडियो

Russia Missile Attack: खारकीव में जबरदस्त मिसाइल हमले, रूसी हमले का एक और वीडियो

Russia Ukraine War News: रूस कीव पर निर्णायक हमले की तैयारी में है. पुतिन की बड़ी फौज कीव से 25 किलोमीटर की दूरी पर खड़ी है. ये रूसी अमला करीब 64 किलोमीटर लंबा है जो हमले के लिए तैयार है. रूसी काफिले में टैंकों के साथ अत्याधुनिक हथियारों से पूरी फौज लैस है. इस बीच जंग रोकने का समाधान तलाशने के लिए कल यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस में बैठक भी हुई. लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. हैरानी की बात ये है कि वार्ता क् दौरान भी रूस ने यूक्रेन पर हमले जारी रखे और आज जंग के छठे दिन भी मिसाइल हमले नहीं रुकते दिख रहे. देखिए ये वीडियो.

It is the sixth day of Russia's attack on Ukraine. Russia Ukraine talks were held at the Belarus border but there was no outcome of the meet. Amid all this the missile attacks on the prime cities of Ukraine are continue by the Russian Army. Watch this video.

Advertisement
Advertisement