scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Update: खंडहर में तब्दील आशियाने में सामान ढूंढते दिखे लोग! आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War Update: खंडहर में तब्दील आशियाने में सामान ढूंढते दिखे लोग! आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

यूक्रेन में रूस से युद्ध के चलते कई लोगों के आशियाने खंडहर हो गए हैं. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में बमबारी तेज़ कर दी है. लाखों लोगों ने दहशत के चलते यूक्रेन छोड़ दिया है. यूक्रेन जैसा खूबसूरत देश रूस के साथ जंग के चलते अब धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. रूस की तरफ से लगातार हो रही बमबारी से यूक्रेन में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. युद्ध की बढ़ती हुई तीव्रता ने पूरी दुनिया को विश्वयुद्ध की आशंका से हिला कर रख दिया है. खंडहर में तब्दील आशियाने में सामान ढूंढते दिखे लोग. देखिए आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.

Several houses have been destroyed in Ukraine due to Russia's continuous bombing in various parts of the country. Russia has increased the intensity of its attack and thousands of people have left Ukraine. A beautiful country like Ukraine has turned into a graveyard. People were found searching for their lost belongings in destroyed houses.

Advertisement
Advertisement