जंग के 9वें दिन रूस ने यूक्रेन पर भीषण हमले किए. अब रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए एक्शन में आ गया है. कीव के आसपास सिलसिलेवार धमाके की आवाज सुनाई दे रही है. रूस के वार का जवाब देने के लिए यूक्रेन ने भी तैयारी कर ली है. रूस को कीव के अंदर आने से रोकने के लिए यूक्रेन ने जगह-जगह भारी बैरिकेडिंग कर रखी है. अगर ये बैरिकेडिंग तोड़ कर रूसी सेना अंदर आती भी है तो उन्हें समय लगेगा. इस समया का इस्तेमाल यूक्रेनी सेना कर सकती है. वहीं, रूस भी हमलों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. रूस समंदर से मिसाइलें बरसा रहा है. इस वीडियो में समझें रूस-यूक्रेन में जंग में क्या हैं ताजा अपडेट.
Russia-Ukraine war is intensifying with each passing day. Now, Russia is planning to capture Kyiv. On Friday, several blasts around Kyiv were heard. To stop Russian forces from entering Kyiv, Ukraine has put barricading across the city. Watch the video for more information.