scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: नाटो से लेकर जी7 तक की बैठक, पुतिन को घेरने का बनेगा प्लान?

Russia-Ukraine War: नाटो से लेकर जी7 तक की बैठक, पुतिन को घेरने का बनेगा प्लान?

आज से ठीक एक महीने पहले ब्लादिमीर पुतिन ने एक ऐसे युद्ध का ऐलान किया जो अब तबाही की तमाम सीमाएं पार करता दिख रहा है. रूसी सेना अपने पड़ोसी मुल्क यूक्रेन पर एक महीने से हमलों की ऐसी बौछार कर रहे हैं कि शहर-दर-शहर खंडहर में तब्दील हो रहा है. रूस अड़ा है, यूक्रेन ड़टा है और युद्ध ज्यादा गंभीर हमलों की तरफ जाता दिख रहा है. खतरा इस बात का है कि कहीं रूस यूक्रेन पर रसायनिक या परमाणु हमले करने पर ना उतर आए. पूरी दुनिया डरी-सहमी है और इसलिए आज एक ही दिन नाटो, यूरोपीय संघ और जी-7 की बैठक हो रही है. यूएन के मुताबिक मारियूपोल में मौत का आंकड़ा 2400 के पार पहुंच चुका है. पूरे यूक्रेन में 5000 से ज्यादा बेकसूर बेमौत मारे जा चुके हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Exactly one month ago, Vladimir Putin declared war against Ukraine. This war now seems to be crossing all limits of destruction. It is being feared that Russia may start chemical or nuclear attacks on Ukraine. NATO, EU, and G-7 meetings are being held on the same day. The plan is to surround Vladimir Putin. Watch this report.

Advertisement
Advertisement