scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग का एक महीना पूरा, जानें दोनों देशों ने क्या खोया-क्या पाया

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग का एक महीना पूरा, जानें दोनों देशों ने क्या खोया-क्या पाया

रूस और यूक्रेन युद्ध का 1 महीना बीत गया है. इस एक महीने में यूक्रेन ने अपनी वीरता के सैकड़ों वीडियो भले ही सोशल मीडिया पर डाले हों. लेकिन यूक्रेन की बर्बादी के निशान हर दिन हमने, आपने पूरी दुनिया ने देखे हैं. सच्चाई ये है कि पिछले एक महीने से यूक्रेन चैन से सोया नहीं है और रूस उसकी बर्बादी पर अड़ा हुआ है. किसी ने नहीं सोचा था कि यूक्रेन रूस के हमलों को तीन-चार दिन भी बर्दाश्त कर पाएगा. लेकिन एक महीने में रूसी बमबारी और मिसाइल हमलों से बुरी तरह जख्मी हो चुका यूक्रेन अभी भी खड़ा है. इस वीडियो में समझें 1 महीने की जंग में दोनों देशों ने क्या खोया क्या पाया.

A month has passed since Russia launched a full-scale invasion of Ukraine. The war has claimed tens of thousands of lives and has displaced more than 10 million people. In this video, find out what has happened so far.

Advertisement
Advertisement