scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जंग के एक महीने पूरे, क्या हैं कीव के हालात? देखें राजेश पवार की ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: जंग के एक महीने पूरे, क्या हैं कीव के हालात? देखें राजेश पवार की ग्राउंड रिपोर्ट

यूक्रेन में जारी जंग आज 30वें दिन में आ चुकी है लेकिन ये जंग अब सिर्फ यूक्रेन और रूस के बीच नहीं रह गई. कल बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुई तीन बड़ी बैठकों के बाद पूरा अंदेशा इस बात का है कि जरा सी भी चूक हुई तो ये युद्ध विश्वयुद्ध में तब्दील हो सकता है. हालात ये हैं कि यूक्रेन जंग में फंसे यूक्रेन में खाने पीने का संकट भी दिखने लगा है. इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि रूस इस जंग को 9 मई के दिन अंजाम पर पहुंचाना चाहता है क्योंकि इसी दिन को नाजियों पर फतह की सालगिरह मनाता है, यानि पूरे आसार हैं कि रूस इस जंग को लंबा खींचना चाहता है. देखें युद्ध के एक महीने में कितनी बदल गई राजधानी यूक्रेन की तस्वीर.

Ukraine has been resisting a Russian military offensive for the past month and rhetoric is being ratcheted up on all sides. But the situation is grimmer than mere rhetoric. Watch ground report from Kyiv.

Advertisement
Advertisement