रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राजधानी कीव पहुंच गए हैं. उन्होंने एक तरफ राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की है, तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की हर संभव मदद करने का भी ऐलान किया है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि अमेरिका लगातार यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा.
US President Joe Biden has reached the capital Kyiv between the Russia and Ukraine war. On the one hand, he has met President Zelensky; on the other, he has also announced all possible help to Ukraine. It has been insisted from his side that America will continue to stand with Ukraine.