Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन संकट ने पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी है. एक तरफ जहां आसमान में मिसाइलें और सड़कों पर टैंक रह-रहकर धमाके कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इन धमाकों से कीव दहल चुका है. यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ रूसी फौज काफी तेजी से बढ़ रही है. इस दौरान आज तक यूक्रेन की हर एक खबर आप तक पहुंचा रहा है. यूक्रेन के हालात कुछ ऐसे हैं कि लोगों को बम और धमाकों से बचाने के लिए वो ट्रेन में कैद हैं ताकी वो इससे किसी भी तरह बच सके. आजतक संवाददाता गौरव सावंत ने बताया कि किस तरह उन्होंने रात बितायी, ट्रेन में किस मुसीबतों का सामना करना पड़ा. इस वीडियो में देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
People got stranded in a train at the Mariupol railway station amid bombing outside. Meanwhile People spent 13 hours locked in a train compartment at Mariupol station in war-torn Ukraine. Watch this video for Ground Report.