रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज छठा दिन है. यूक्रेन का बड़ा शहर खारकीव धमाके से दहल गया. मिसाइल अटैक में सरकारी इमारत आग के गोले में बदल गया. रूसी फौज से सूमी में यूक्रेन के मिलिट्की बेस को भी उड़ा दिया. इस हमले में 70 यूक्रेन के सैनिक मारे गए. वहीं, रूस कीव पर निर्णायक हमले की तैयारी में है. इस बीच युद्ध के माहौल के बीच मार्मिक तस्वीरें सामने आ रही हैं. देखें
Ever since Russia launched attack on Ukraine, civilians have been fleeing country amid heavy bombing and shelling. Among all, the world is specifically concerned about Ukraine's kids and women. Watch poignant pictures of Russia-Ukraine war.