scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: क्या सुलह की ओर बढ़ा युद्ध? देखें पुतिन की शर्तों पर जेलेंस्की का रुख

Russia-Ukraine War: क्या सुलह की ओर बढ़ा युद्ध? देखें पुतिन की शर्तों पर जेलेंस्की का रुख

आज रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए 2 हफ्ते हो गए. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की जो अब तक रूस को चुनौती दे रहे थे, खुलकर रूस पर आरोप लगा रहा था, आज कुछ नर्म दिखाई दे रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है - देर आये दुरुस्त आये. लेकिन जेलेंस्की की देरी की वजह से पूरा यूक्रेन युद्ध में आग में लगा, कई शहर तबाह हुए, लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा, लाखों लोग बेघर हुए और सैकड़ों की मौत हो गयी. दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में शुमार यूक्रेन अब खंडहर में बदल चुका है. एक अमेरिकी मीडिया को जेलेंस्की ने बताया कि वो ऐसे देश के राष्ट्रपति नहीं बनना चाहता जो दूसरों से मदद मांगता है. देखें पुतिन की शर्तों पर जेलेंस्की का रुख क्या है. देखें वीडियो.

Ukraine's President Zelensky, who was challenging Russia till yesterday, seems to be softening today. Zelensky told an American media that he does not want to be the president of a country that asks for help from others. See what is Zelensky's stand on Putin's terms. Watch the video.

Advertisement
Advertisement