जैसे-जैसे युद्ध लंबा खिंच रहा है, रूस के बॉस का तनाव बढ़ता जा रहा है. पुतिन ने युद्ध में जीत ना मिलने पर 20 जनरल को जेल में भेज दिया है. अब डर इस बात का भी है कि शर्मिंदगी से बचने के लिए कही रूस एटमी हथियारों से हमला ना बोल दे. 51 दिन बाद भी यूक्रेन पर बमबारी नहीं थमी है. कीव-खारकीव से खेरसन तक जमीन और आसमान से हमले हो रहे हैं. शहर-शहर बम-बारूद से बर्बाद है. अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन के पड़ोसी देश स्वीडन और फिनलैंड पर भड़के हुए हैं. वजह जानने के लिए देखें ये वीडियो
Russia has said that it will strengthen its defences in Baltic sea if Finland and Russia join NATO. Watch the video for more information.