यूक्रेन और रूस युद्ध को 100 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं. बावजूद इसके सुलह की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही. रूस और यूक्रेन की जंग ने आम लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, जब से जंग शुरू हुई है, तब से अब तक 60 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. वहीं, 80 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो यूक्रेन में ही विस्थापित होने को मजबूर हुए हैं. इस सब के बावजूद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक बार फिर पश्चिमी देशों को धमकी देते हुए कहा है कि यूक्रेन को हथियार देने से युद्ध और लंबा होगा. देखें ये रिपोर्ट.