scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जंग में गड़बड़ी को लेकर नपे पुतिन के अफसर, यूक्रेन पर एटम बम का खतरा

Russia-Ukraine War: जंग में गड़बड़ी को लेकर नपे पुतिन के अफसर, यूक्रेन पर एटम बम का खतरा

51 दिन बाद भी यूक्रेन पर बमबारी नहीं थमे. कीव-खारकीव से खेरसन तक जमीन और आसमान से हमले हो रहे हैं. शहर-शहर बम-बारुद से बर्बाद हैं. लेकिन यूक्रेन की सेना डटी है, जेलेंस्की हुंकार भर रहे हैं. हालात तो ये है कि रूसी कब्जे वाले कई शहरों पर भी यूक्रेन सेना झंडा लहरा रही है. कहां तो कुछ घंटे में यूक्रेन को कब्जा करने की हनक थी और कहां 51 दिन बाद रूसी सेना खाक छान रहे हैं. जंग में हालात से पुतिन परेशान हैं, गुस्से में हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि रूसी रक्षा मंत्री को पुतिन डांट के कारण हार्ट अटैक आ गया. पुतिन के गुस्से के शिकार रूसी जनरल भी बने हैं ब्रिटिश अखबार डेली मेल के मुताबिक - 20 रूसी जनरलों को गिरफ्तार लिया गया है. सभी पर यूक्रेन जंग में गड़बड़ी करने का आरोप है.

Russia was claiming that it would end the war and capture Ukraine in just a few days, but even after 51 days, the Russian army is nowhere near the victory. Putin is upset and angry with the situation in the war. Putin scolded Russian Defense Minister and got 20 Russian generals arrested. The generals are accused of disturbing the Ukraine war.

Advertisement
Advertisement