Russia-Ukraine War: जहां एक तरफ जेलेंस्की हैं वहीं दूसरी तरफ पुतिन हैं. पुतिन के पास जो न्यूक्लियर वॉर छेड़ने का बटन है, आशंका उसी के दबने की है. जहां जेंल्सिकी ने पहले नाटो के साथ जाने की बात कहकर रूस को न्यूक्लियर वॉर छेड़ने के लिए ट्रिगर किया. इसके बाद दूसरी बार रूस तब भड़का जब यूक्रेन पर हमले के बाद दुनिया भर के प्रतिबंध लगने लगे. तीसरी बार जब लगा कि परमाणु युद्ध रूस छेड़ देगा वो था यूक्रेन का रूस में घुसकर ऑयल डिपो उड़ा देना. इस दौरान एक और बात जिसे लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या शरणार्थियों के जरिए यूरोप को घुटने पर लाने की तैयारी में हैं पुतिन? देखें वीडियो.
Amid Russia Ukraine War number of refugees is increasing drastically after which the major problem arise is for Europe. Watch this video to know the plan of Putin in this war for Europe.