scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के आर्म्स डिपो पर रूसी रॉकेट का हमला, सामने आया VIDEO

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के आर्म्स डिपो पर रूसी रॉकेट का हमला, सामने आया VIDEO

रूसी फौज ने यूक्रेन के उत्तर पश्चिमी शहर रिव्ने में बने आर्म्स डिपो पर अंधाधुंध हमला किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने खुद हमले का वीडियो जारी किया है. रूसी दावे के मुताबिक हमले आर्म्स डिपो में मौजूद यूक्रेन के घातक हथियारों को नष्ट कर दिया गया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने मुताबिक लंबी दूरी की मिसाइल के जरिये यूक्रेनी आर्म्स डिपो को समंदर से सटीक निशाना बनाया गया. वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध में अब रासायनिक हमलों के इस्तेमाल की आशंका को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमलावरों ने उसके चेरनोबिल परमाणु संयंत्र की एक प्रयोगशाला हो लूट लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Russia's Defence Ministry on Wednesday claims Russian forces hit a Ukrainian arms depot outside the country's northwestern city of Rivne on Tuesday, destroying an arsenal of weapons and equipment. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement