Russia Ukraine War: आज रूस और यूक्रेन की जंग का सातवां दिन है. बेलारूस बॉर्डर पर एक बार फिर से रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि आज बात करने वाले हैं. इसके पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को सख्त चेतावनी दी है कि सीजफायर पर बातचीत से पहले रूस यूक्रेन के शहरों पर बमबारी बंद करे. वहीं रूस सेना ने कीव पर बीती रात जमकर बमबारी की. कीव में रातभर हवाई हमले का सायरन बजता रहा. इस दौरान चीख पुकार की आवाजें भी आती रहीं. ऐसे ही एक मिसाइल अटैक का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ताबड़तोड़ हमलों से रात के अंधेरे में कीव शहर दहल उठा. देखिए.
As Russia stepped up the assault on Day 7 of its invasion of Ukraine, Russian forces significantly scaled up their military operations as they pummeled down the country's second-largest city Kharkiv with rockets and heavy artillery firing. Watch this video of back to back missile attacks on of major city of Ukraine.