रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग में कई सारे यूक्रेनी नागरिकों को देश छोड़ कर जाना पड़ा. लोग यूक्रेन से पलायन कर बॉर्डर से लगे देशों में जा रहे हैं. कई लोग यूक्रेन छोड़ कर रोमानिया भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में रोमानिया के सुचावा में एक स्टेशन को रिलीफ सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. कुछ NGOsऔर चर्च की मदद से इस स्टेशन पर यूक्रेन से आने वाले शरणार्थियों की मदद की जा रही है. जो भी लोग यूक्रेन छोड़ इस स्टेशन पर पहुंच रहे हैं, उन्हें चाय और खाने-पीने का अन्य सामान दिया जा रहा है. देखें आजतक संवाददाता लवीना टंडन की ये खास रिपोर्ट.