scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 3 शहरों पर बड़े हमले, ICJ के आदेश के बाद भी नहीं रुका रूस

Russia-Ukraine War: 3 शहरों पर बड़े हमले, ICJ के आदेश के बाद भी नहीं रुका रूस

3 हफ्ते बाद भी यूक्रेन पर रूसी फौज के हमलों में कोई कमी नहीं आई है. खाक हो चुके यूक्रेन पर अभी भी रूसी मिसाइलें और रॉकेट धड़ाधड़ बरस रहे हैं. 22वें दिन 3 शहरों पर तीन बड़े हमले हुए हैं. राजधानी कीव के बीचोंबीच आधीरात को कई धमाके हुए, यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक रिहाइशी इमारतों पर रूसी फौज ने गोलाबारी की, ये जगह राष्ट्रपति भवन से करीब ढाई किलोमीटर दूर बताई जा रही है. दूसरा हमला खारकीव में हुआ. ये शहर पहले से ही खाक हो चुका है, इसके बावजूद रूसी रॉकेट यहां अभी भी बरस रहे हैं. खारकीव के बाजार में रॉकेट हमलों से आग लग गई. तीसरा बड़ा हमला मारियूपोल में हुआ. देखें

As the war rages on, 22 days of offensive of Russia on Ukraine. Three people were killed and five wounded after shelling caused a fire at a market in the eastern Ukrainian city of Kharkiv, Ukraine's State Emergencies Service said on Wednesday.

Advertisement
Advertisement