scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस ने रिहायशी इलाकों में तेज किए हमले, कीव-खारकीव में बमबारी

Russia-Ukraine War: रूस ने रिहायशी इलाकों में तेज किए हमले, कीव-खारकीव में बमबारी

रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब अपने छठे दिन में प्रवेश कर चुकी है. अब भी रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है, रूसी जवान अब कीव से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बताए जा रहे हैं. कीव पर कब्जे के लिए रूस आज फाइनल हमले की तैयारी में है. 40 मील लंबा रूसी फौज का काफिला तेजी से कीव के करीब आता जा रहा है. दूसरी तरफ उसका तोपखाना लगातार कीव और दूसरे बड़े शहर खारकीव पर आग उगल रहा है. इधर सूमी इलाके में रूसी कार्रवाई में 70 यूक्रेनी सैनिक मारे गए है. देखिए ये एपिसोड.

It is the sixth day of Russia's attack on Ukraine. Russia Ukraine talks were held at the Belarus border but there was no outcome of the meet. Russia is preparing for the final attack today to capture Kyiv. Meanwhile, missile attacks and airstrikes continue in Kyiv and Kharkiv. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement