scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस ने जारी किया यूक्रेन पर किए मिसाइल अटैक का वीडियो, देखें

Russia-Ukraine War: रूस ने जारी किया यूक्रेन पर किए मिसाइल अटैक का वीडियो, देखें

यूक्रेन पर रूसी बारूद लगातार बरस रहा है. मिसाइलें और रॉकेट बरसाने के साथ-साथ रूस परमाणु हमले की धमकियां भी लगातार दे रहा है. इसी बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार (26 मार्च) को यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) से हमले का एक वीडियो जारी किया है. जिस मिसाइल का उपयोग किया गया है उसका नाम है कैलिबर क्रूज मिसाइल (Kalibr Cruise Missile) है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइलों ने यूक्रेन के पूर्व में ज़ाइटॉमिर क्षेत्र में एक सैन्य लक्ष्य को मारा है. देखें

Russian defence ministry released on Saturday (March 26) footage of what it said was the launch of Kalibr cruise missiles at targets in Ukraine. The ministry said that the missiles hit a military target in Zhytomyr region in the east of Ukraine.

Advertisement
Advertisement