scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के लगभग एक तिहाई हिस्से पर रूस की कब्जा, कीव तक सिमटी मुख्य लड़ाई

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के लगभग एक तिहाई हिस्से पर रूस की कब्जा, कीव तक सिमटी मुख्य लड़ाई

रूस औऱ यूक्रेन में 18 दिन से युद्ध जारी है. इसी बीच राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख के सलाहकार मिखाइल पोडोल्याक ने कहा कि दोनों देशों में तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. वहीं अब दोनों देश एक बार फिर से चौथे दौर की बातचीत करेंगे. वहीं खबर है कि यूक्रेन का एक तिहाई हिस्सा अब रूस के कब्जे में है. यूक्रेन की सेना डटी हुई है. रूस की आर्मी के खिलाफ यूक्रेन के स्थानीय लोगों ने भी बंदूकें उठाई हुई है. सैन्य कब्जे के बादजूद यूक्रेन हथियार डालने को राजी नहीं है.

A third of Ukraine is now under Russian occupation. The Ukrainian army is standing. Local people of Ukraine have also raised guns against the Russian army. Despite the military occupation, Ukraine is not ready to lay down arms.

Advertisement
Advertisement