रूस ने अपने हमलों के टारगेट बदल दिए हैं. अब उसके नए टारगेट हैं, रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, सड़कें, बिजलीघर और ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर जिनसे यूक्रेन को गहरा झटका लगे और वो कई सालों तक उबर ना पाए. रूस एक खास योजना के तहत यूक्रेन की सड़कों और पुलों को भी तबाह कर रहा है ताकि पश्चिमी देशों से सैन्य मदद ना मिल पाए. रूसी हमलों में यूक्रेन के रेलवे ट्रैक तबाह हो गए हैं जिससे यूक्रेन में ट्रेनों की आवाजाही मुश्किल हो गई है. रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैक पर हुए हमलों से लवीव काफी प्रभावित हुआ है. देखें ये वीडियो.
The Russians have changed their targets in Ukraine. Among the new targets are Ukraine's infrastructure, such as railway stations, tracks, highways, power plants, and other essentials that could keep Ukraine behind for years. Find out more in this video.