scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: मारियुपोल में स्कूल पर रूसी हमला, 400 लोगों ने ली थी शरण

Russia-Ukraine War: मारियुपोल में स्कूल पर रूसी हमला, 400 लोगों ने ली थी शरण

पिछले 25 दिन से जारी रूस और यूक्रेन की जंग और भीषण होती जा रही है. आज पूरे यूक्रेन में रूस की एयरस्ट्राइक की संभावना है. इसे देखते हुए यूक्रेन की सरकार ने पूरे देश में आसमानी बमबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. रूसी आर्मी ने मारियूपोल में एक आम स्कूल पर बमबारी की है. इस आर्ट स्कूल की इमारत हमलें में तबाह हो गई है. आशंका जताई गई है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं. रूस और यूक्रेन की जंग के बीच रूस ने दावा किया है कि उसने एक बार फिर यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है. रूस के मुताबिक उसने ब्लैक सी में डिप्लाए अपने जहाजों से हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की है.

The Russian army bombed a general school in Mariupol. The building of this art school has been destroyed in the attack. It is feared that many people may be trapped under the debris. Amidst the war between Russia and Ukraine, Russia has claimed that it has once again fired hypersonic missiles at Ukraine.

Advertisement
Advertisement