scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव में घुसने को तैयार रूसी सेना, जगह-जगह बमबारी, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: कीव में घुसने को तैयार रूसी सेना, जगह-जगह बमबारी, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है. यूक्रेन-रूस युद्ध का आज मंगलवार को छठा दिन है. इस बीच जानकारी मिली है कि रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है. रूसी हमले के बाद से अबतक यूक्रेन की तरफ भेजा गया यह सबसे लंबा मिलिट्री काफिला है. इससे पहले तक भेजे गए रूसी काफिलों का साइज 3 मील तक रहा था. इस बीच जगह-जगह बमबारी हो रही है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Russian invasion of Ukraine and attacks on its civilian areas continued for the sixth day. Russian shelling has hit at many places of Kyiv. Watch ground report.

Advertisement
Advertisement