scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: धमकियों, पाबंदियों को दरकिनार कर कीव पर पकड़ मजबूत कर रहा रूस!

Russia-Ukraine War: धमकियों, पाबंदियों को दरकिनार कर कीव पर पकड़ मजबूत कर रहा रूस!

लगातार यूक्रेन अपने लोगों को चेता रहा है - सावधान रहें, खतरा मंडरा रहा है. लोगों को कहा जा रहा है कि सुरक्षित ठिकानों पर चले जाएं, बंकरों में जान बचाएं. पूरा यूक्रेन रूसी हमले से त्रस्त हो चुका है. बर्बादी का मंजर डराने लगा है. सड़कें सूनी पड़ने लगी हैं. बर्बादी का आलम ऐसा है कि सिर्फ और सिर्फ मलबा ही नजर आ रहा है यूक्रेन में. वहां की फिजाओं में बारूदी महक हावी है. रूस ने इतने बम बरसाए हैं कि धमाकों की गूंज थमने का नाम नहीं ले रही है. बारूदी विनाश ने ऐसा हाल कर दिया है कि आसमान में भी धुएं की धुंधली परत दिखने लगी है. यूक्रेन के लिए ये विनाश काल है. ना तो अमेरिका की धमकी काम आई, ना ब्रिटेन की चेतावनी, ना फ्रांस और अन्य देशों की पाबंदियां. देखें ये रिपोर्ट.

Ukraine is constantly warning its people and asking them to move to safer places and save their lives in bunkers. Several cities of Ukraine have been turned into debris. Neither America's threat worked, nor Britain's warning, nor the restrictions of France and other countries. Watch this report.

Advertisement
Advertisement