77 साल पहले दुनिया ने परमाणु युद्ध की तबाही देखी लेकिन फिर भी दुनिया की महाशक्तियां एक से बढ़कर एक हथियार बनाती रहीं. इसलिए रूस के पास परमाणु हमला करने के लिए एक से बढ़कर एक हथियार है. रूस के पास दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु बम है, जिसे जार बम से जाना जाता है. दावा है कि इसके एक धमाके से 60 लाख लोग मर सकते हैं. ये जापान पर गिरे बम से 3333 गुना ज्यादा खतरनाक है और ये अकेले ही किसी बड़े महानगर को तबाह कर सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.