scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सेना के हमलों से बच कर भाग रहे रूसी, कौन सी तरकीब अपना रहा यूक्रेन?

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सेना के हमलों से बच कर भाग रहे रूसी, कौन सी तरकीब अपना रहा यूक्रेन?

रूसी फौज की सारी ट्रेनिंग धरी की धरी रह गई. सारी युद्धनीति नुकसान और तबाही में बदल गई. यूक्रेन तो यूक्रेन, युद्ध में दखल देने वाले देशों को पुतिन ऐतिहासिक सबक सिखाने की धमकी दे रहे थे, वो भी हैरान हैं, परेशान हैं कि आखिर यूक्रेन में ये क्या हो रहा है. क्योंकि 44 दिन बाद भी रूस की सेना यूक्रेन के घुटने नहीं टिका सकी. घुटने टिकाना तो दूर, उसके हमलों से अपनी जान भी नहीं बचा पा रही है. आखिर यूक्रेन ने युद्ध की ऐसी कौन सी तरकीब अपनाई है कि रूसी सैनिक टैंक छोड़कर भाग रहे हैं. वो रूसी सेना जो कई मील लंबा काफिला लेकर कीव की ओर बढ़ी थी, अब उसी काफिले के पुर्जा-पुर्जा और खाक हो चुके टैंकों और बख्तरबंद गाड़ियों की तबाही देख रही है. देखें पूरी रिपोर्ट.

Russian President Vladimir Putin was sure that his army is strong enough to capture the whole of Ukraine and especially Kyiv in 3 to 4 days but even after 44 days the Ukrainian army is not only standing tall in front of the superpower Russia but also giving a befitting reply. Which trick is Ukraine adopting against Russia?

Advertisement
Advertisement