हर गुजरते दिन के साथ Russia-Ukraine war ज्यादा Dangerous होती जा रही है. दोनों तरफ जानमाल का नुकसान बढ़ता जा रहा है. राजधानी कीव का किला अभी भी मजबूती से टिका हुआ है. लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई है जो किसी भी सेना का मनोबल तोड़ सकती है. ये खबर रूस के गोला बारूद स्टॉक से जुड़ी हुई है. British Secret Agencies के हवाले से ये बात सामने आई है कि रूस के पास अब सिर्फ 14 दिन का गोला-बारूद बचा है. अगर यूक्रेन ये युद्ध 2 हफ़्तों तक खींच लेता है तो रूस की सेना के लिए कीव पर कब्जा करना उतना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन यहीं पर सबसे कठिन सवाल उठता है कीव सुरक्षित, पुतिन परेशान अब युद्ध में आगे क्या?