scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: इन तीन शहरों पर रूसी सेना का सबसे ज्यादा कहर, यूक्रेन ने जारी किया खाली करने का आदेश

Russia-Ukraine War: इन तीन शहरों पर रूसी सेना का सबसे ज्यादा कहर, यूक्रेन ने जारी किया खाली करने का आदेश

युद्ध में अब रूस अपने अगले चरण में हैं. अब तक यूक्रेन में तबाही की किश्तें जारी की हैं, अब शहरों के नामों निशां मिटाने के इरादे से रूस की सेना अपना एक्शन प्लान तैयार कर रही है. रूस ने 43 वें दिन यूक्रेन पर मिसाइल अटैक कर अपने खौफनाक को प्लान अंजाम देना जारी रखा है. यूक्रेन अब बड़े स्तर पर पलटवार की तैयारी कर रहा है. यूक्रेन को शक है कि पुतिन एक नई तबाही का इंतजाम करने में जुटे हैं, लिहाजा यूक्रेन ने अपने तीन शहरों को तुरंत खाली करने का फरमान जारी कर दिया है. ये तीन शहर हैं खारकीव, लुहान्स्क और दोनेत्स्क. यूक्रेन सरकार की साफ चेतावनी है कि इन तीनों शहरों को लोग तुरंत छोड़ दें या फिर अपनी जान की जिम्मेदारी खुद लें.

Ukraine has urged civilians to leave the east of the country before a massive Russian military assault that it expects in the coming days. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement