scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूसी हमलों का डर, शहर छोड़कर भाग रहे लोग, देखें निप्रो से ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: रूसी हमलों का डर, शहर छोड़कर भाग रहे लोग, देखें निप्रो से ग्राउंड रिपोर्ट

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 49वां दिन हैं. रूसी हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा तबाही कीव के आसपास के इलाकों में हुई है, क्योंकि रूसी सेना कीव पर कब्जा करने के लिए आसपास के इलाकों में पहुंची थी. वहीं, अब खबर है कि रूसी सेना मारियुपोल के बाद नीप्रो को निशाना बना सकती है. इस डर की वजह से नीप्रो शहर से बड़ी संख्या में लोग बाहर जा रहे हैं. महिलाओं, बच्चों और वृद्धों से कहा गया है कि वो निप्रो को छोड़कर निकल जाएं. कल नीप्रो पर एक मिसाइल अटैक हुआ था. देखें निप्रो से ग्राउंड रिपोर्ट.

As Russia's invasion of Ukraine enters the second month, the battle shifts from Kyiv to the eastern region. Gaurav Sawant brings the ground report from the battle front. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement