यूक्रेन में रूसी सेना ने तबाही का वो मंजर बरपाया है कि करोड़ों लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं. इन बच्चों की मदद के लिए दुनिया भर से सहायता राशि जुटाई जा रही है. इस बीच रूस के इंडिपेंडेंट न्यूज पेपर ''नोवाया गजेटा'' के एडिटर इन चीफ दिमित्री मुराटोव ने भी यूक्रेनी बच्चों की मदद के लिए अपने नोबेल प्राइज निलाम कर दिया है. नोबेल प्राइज की निलामी के लिए न्यूयॉर्क में हेरिटेज ऑक्शन ने एक इवेंट आयोजित किया था. एक अनजान खरीददार ने 10.35 करोड़ डॉलर में इस नोबेल प्राइज को खरीदा. मुराटोव को 2021 में फिलीपींस के पत्रकार मारिया रसा के साथ 'फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की रक्षा के लिए' शांति के नोबेल से सम्मानित किया गया था.