scorecardresearch
 
Advertisement

Putin Lashes on Zelensky: 'कह देना, बर्बाद कर दूंगा', जेलेंस्की ने ऐसा क्या किया कि भड़क गए पुतिन

Putin Lashes on Zelensky: 'कह देना, बर्बाद कर दूंगा', जेलेंस्की ने ऐसा क्या किया कि भड़क गए पुतिन

यूक्रेन में मची ये तबाही जैसे कम है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है, कह दो जेलेंस्की से मैं यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा. पुतिन की ये धमकी जेलेंस्की के एक नोट के जवाब में आई है. आखिरी जेलेंस्की ने उस नोट में ऐसा क्या लिख दिया कि पुतिन इस कदर भड़क गए. तो सुनिए. वो यूक्रेन जो युद्ध के 34वें दिन तबाहो-बर्बाद होकर त्राहि-त्राहि कर रहा है. महिलाएं बच्चे बूढ़े खून के आंसू रो रहे हैं. उस यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अब भी युद्ध विराम के लिए रूस के सामने शर्त रख रहे हैं. ये सुनकर कोई भी चौंक जाएगा, मगर पुतिन तो पूरी तरह से भड़क गए.4grtg

Russian President Vladimir Putin has said, say, with Zelensky, I will destroy Ukraine. Putin's threat came in response to a note from Zelensky. What did Zelensky write in that note last that Putin was so infuriated? so listen. Ukraine that is ravaged and devastated on the 34th day of the war.

Advertisement
Advertisement