यूक्रेन की सेना के हाथ में अमेरिका ने एक ऐसा हथियार दे दिया है, जो दुनिया में प्रसिद्ध रूसी टैंक का काल बन चुका है. एक ऐसा ड्रोन जो अपने पंख खोल और बंद कर सकता है, जिसे दूर बैठकर ऑपरेट किया जा सकता है. अमेरिका में बना कैमाकाजी ड्रोन अपने भीतर काफी बारूद छिपा कर रखता है. इसके मुंह पर कैमरा लगा होता है, जिसकी फीड़ इसे फायर करने वाले के पास दिखती है. वहीं इसके मूवमेंट को कंट्रोल भी करता है और टारगेट तक पहुंचा देता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In a major military aid, the United States has shipped 100 Switchblade loitering munitions to Ukraine. Switchblade drones are single-use weapons that fly into their targets and detonate on impact. Watch the video for more information.