scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 'रूस के उपर प्रतिबंध लगाना युद्ध के ऐलान जैसा,' राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान आया सामने

Russia-Ukraine War: 'रूस के उपर प्रतिबंध लगाना युद्ध के ऐलान जैसा,' राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान आया सामने

Russia-Ukraine War: कीव कूच कर रही रूस की सेना अपने रास्ते में आने वाली हर रुकावट का जवाब हवाई हमलों से दे रही है. यूक्रेन पर रूस का कब्ज़ा और हमला जारी है. इस बीच पुतिन का बड़ा बयान भी सामने आया है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि सैन्य ठिकानों के खत्म का काम लगभग पूरा हो चुका है. यूक्रेन के अंदर रूसी फौज हाई अलर्ट पर है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ब्रिटेन के बयान के बाद ही रूसी सेना अब हाई अलर्ट पर हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस के उपर प्रतिबंध लगाना युद्ध के ऐलान जैसा है. देखें वीडियो.

Ukraine Russia War: Sanctions against Russia are akin to declaration of war. Russia tried to peacefully resolve Donbass conflict, but Kyiv organised a blockade, says Russia's President Putin. He also added that Any attempt to impose no-fly zone over Ukraine will be regarded as war against Russia. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement