Russia Ukraine News: Russia और Ukraine के बीच जारी जंग के बीच खबर आई थी कि रूसी सेना का करीब 60 किलोमीटर लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है. कीव की व्यापक घेरेबंदी की खबरें एक सैटेलाइट इमेज के हवाले से कही जा रही थीं. इस इमेज में वाहनों का लंबा काफिला नजर आ रहा था, जिसके रूसी सेना का सैन्य काफिला होने के दावे किए जा रहे थे. लेकिन अब इस काफिले में सैन्य वाहनों और टैंक के साथ ही रसद के पैकेट लदे वाहन भी हैं. McKenzie Intelligence Services की ओर से कहा गया है कि इन सैटेलाइट तस्वीरों का एनालिसिस करने पर हमने ये पाया है कि ये काफिला 60 किलोमीटर (40 मील) लंबा नहीं है.