scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जब यूक्रेनी सेना ने गौरव सावंत को रिपोर्टिंग के वक्त रोका, देखें

Russia-Ukraine War: जब यूक्रेनी सेना ने गौरव सावंत को रिपोर्टिंग के वक्त रोका, देखें

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में हो रही जंग अब पूरी दुनिया के लिए बड़ा मुद्दा बन चुका है. हर देश इस जंग से जुड़ी छोटी बड़ी चीजों के बारे में जानना चाहता है. इस बीच आज तक के संवाददाता गौरव सावंत यूक्रेन से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं और ग्राउंड पर हालात कैसे हैं इस बात की जानकारी पहुंचा रहे हैं. इस दौरान हाल ही रिपोर्टिंग के वक्त गौरव सावंत से उनका कैमरा बंद करवा दिया गया. दरअसल इस वक्त यूक्रेन में हर किसीको शक की निगाहों से देखा जा रहा है. इस वीडियो में गौरव सावंत से ही सुनें कि आखिर क्यों उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने कैमरा बंद करने को कहा.

At the time of reporting, Security personnel asked Aaj Tak Reporter Gaurav Sawant to off his camera. Before this Gaurav Sawant was also stuck in a train for almost more than 15 hours. Watch this video to know Why Gaurav Sawant has been asked for hands up by Security personnel in Ukraine's capital Kyiv.

Advertisement
Advertisement