scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जगह-जगह धमाके और बमबारी की तस्वीरें, देखें कीव से आजतक की 'ऑलराउंडर' रिपोर्टिंग

Russia-Ukraine War: जगह-जगह धमाके और बमबारी की तस्वीरें, देखें कीव से आजतक की 'ऑलराउंडर' रिपोर्टिंग

पुतिन ने चार दिन में कीव पर कब्जा करने का प्लान बनाया था. लेकिन अब ये प्लान फेल हो चुका है और अब सातवां दिन भी गुजरने वाला है. कीव पर कब्जा करने में रूस नाकाम रहा है. आजतक इकलौता भारतीय न्यूज़ चैनल है, जो कीव में मौजूद है और वहां ग्राउंड जीरो पर खड़े होकर युद्ध की नॉनस्टॉप कवरेज कर रहा है. रूसी सेना को आम नागरिकों के प्रतिरोध का जबरदस्त सामना करना पड़ रहा है. कीव ही नहीं, बल्कि पूरे यूक्रेन में लोग रूस के खिलाफ हथियार उठा रहे हैं और रूस से आर-पार की लड़ाई करने के मूड में आ चुके हैं. देखें कीव से आजतक की 'ऑलराउंडर' रिपोर्टिंग.

Advertisement
Advertisement