Russia-Ukraine War 7th Day: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है. इस बीच खबर है कि कीव के बूचा कस्बे में दर्जनों रूसी टैंक तबाह हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यहां रूसी सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए यूक्रेनियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बूचा में कबाड़ हुए वाहनों का अंबार. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
On the seventh day of the Russian invasion in Ukraine, visuals of Russian vehicles damaged in Bucha have surfaced. Watch the video for more information.