रूसी सेना ने पश्चिमी यूक्रेन में Lviv के पास सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला किया. बता दें कि ये हिस्सा पोलैंड के बॉर्डर के करीब है. अब रूस यूक्रेन को इस हिस्से में भी घेर रहा है. Lviv ने कहा कि रूसी सेना ने 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में यारोविव आर्मी रेंज में आठ रॉकेट दागे. बता दें कि यारोविव सैन्य रेंज को यारोविव इंटरनेशनल पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी सेंटर भी कहा जाता है. यह पोलैंड-यूक्रेन बॉर्डर से 35 किलोमीटर की दूर है. बड़ा सवाल ये कि आखिर सेफ जोन रहे लवीव पर क्यों मंडरा रहा है इतना खतरा?
Russian forces launched an airstrike on a military base near Lviv in western Ukraine. This part is close to the border of Poland. Now Russia is encircling Ukraine in this part as well.