24 मार्च 2022 ब्रुसेल्स में नाटो सदस्य यूक्रेन पर रूस के हमले के ठीक एक महीने बाद मिले. इस मुलाकात का मकसद रूस को घेरकर दुनिया में अलग थलग करना था. लेकिन रूस को तन्हा करने की अमेरिकी कोशिश को बड़ा झटका लगा है. रूस को लेकर नाटो में मतभेद सामने आए हैं. रूस को लेकर नाटो में फूट पड़ गई है. क्योंकि हंगरी रूबल देकर रूस से गैस खरीदने को लेकर तैयार हो गया है. हंगरी का ये बयान तब आया है जब अमेरिका भारत को तेल खरीदने पर धमका रहा है. लेकिन नाटो के ही सदस्य ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Hungary said it could pay rubles for Russian gas, breaking ranks with the European Union which has sought a united front in opposing Russia's demand for payment in the currency. Watch the video for more information.