scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: मिसाइल हमलों से यूक्रेन के रिहाइशी इलाके तबाह! देखें वॉर जोन की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

Russia-Ukraine War: मिसाइल हमलों से यूक्रेन के रिहाइशी इलाके तबाह! देखें वॉर जोन की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

रूसी हमलों से यूक्रेन पस्त हो चुका है. रूस लगातार हमले कर रहा है. आज सुबह से 7 बड़े हमले हो चुके हैं. लगभग पूरे यूक्रेन में भारी तबाही हुई है. सिर्फ राजधानी कीव की ही बात करें तो यहां कई ऊंची इमारतें धमाकों का शिकार हुईं और अब मलबों में परिवर्तित हो चुकी हैं. रूस लगातार हवाई हमले कर रहा है. लोग बेहद डरे हुए हैं और जान बचाने के लिए बंकर या फ्लाईओवर के नीचे छिप रहे हैं. बहुत से ऐसे भी हैं जो जान बचाने के लिए देश छोड़ कर जा रहे हैं और पोलैंड की तरफ भाग रहे हैं. रूसी हमलों में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी और ये संख्या भी बढ़ रही है. देखें वॉर जोन की एक्सक्लूसिव तस्वीरें.

Russia is constantly attacking Ukraine. There has been huge destruction in almost the whole of Ukraine. In Kyiv alone, many buildings have now been turned to debris due to bomb blasts. People are very scared and are hiding under bunkers or flyovers to save their lives. Watch exclusive pictures of War Zone from Ukraine.

Advertisement
Advertisement