रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. ऐसे में यूक्रेन में हजारों की तादद में इंडियन स्टूडेंट्स और नागरिक फंसे हुए हैं. उनकी सुरक्षित वापसी एक चिंता का विषय बनी हुई है. राजधानी कीव में मौजूद इंडियन एंबेसी ने यूक्रेन में फंसे इंडियन्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही यूक्रेन से कुछ फ्लाइट्स के जरिए स्टूडेंट्स को वापस लगाया गया है. एयर इंडिया की एक फ्लाइट यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए निकली तो थी लेकिन उसे भी वापस भेजना पड़ा. यूक्रेन में फंसे लोगों को सिर्फ जान का ही खतरा नहीं है, उनके पास खाना पानी खत्म हो रहा है और मार्केट बंद हो रहे हैं. आजतक एक्सप्लेनर में देखें यूक्रेन में फंसे इंडियन्स की कैसे होगी वापसी.