Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच अगर वॉर शुरू हो जाता है तो भारत किस ओर होगा? अमेरिका के नेतृत्व वाली नाटो के साथ रह कर रूक के खिलाफ लड़ेगा? या फिर हमेशा की तरह रूस के साथ जा कर रूस का समर्थन करेगा? आजतक एक्सप्लेनर में बात दुनिया के सभी देशों के 2 गुटों मे बंटने की. यूक्रेन और रूस के बीच बढ़े तनाव का असर जर्मनी और अमेरिका के संबंधों पर भी पड़ रहा है. जर्मनी पर भी दुनिया की नजरें हैं कि आखिर वो किसका साथ देगा? आखिर क्यों जर्मनी यूक्रेन के साथ खड़ा होकर भी उसे हथियार देने से मना कर रहा है. पाकिस्तान खुले आम रूस का समर्थन कर रहा है. ऐसे में भारत किस ओर खड़ा होगा? देखें आजतक एक्सप्लेनर.