रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के टारगेट पर पूरा यूक्रेन है. पुतिन ने यूक्रेन के नेवल बेस, मिलिट्री बेस, एयर बेस, पावर स्टेशन और न्यूक्लियर पावर स्टेशन को तबाह करने की ठान ली है. यही वजह है कि आज युद्ध के शुरुआत के साथ ही रूस ने हवाई हमले शुरू कर दिए. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया गया है. कीव के हवाई अड्डे को खाली करा लिया गया है और सभी हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है. इस युद्ध का असर सिर्फ रूस और यूक्रेन तक ही सीमित नहीं रहेगा, इसका असर पूरे विश्व पर पड़ेगा. कई देशों पर तो इसका सीधा असर देखने को मिलेगा, बल्कि कुछ पर इनडायरेक्ट असर पड़ेगा. जानें इस बारे में एक्सपर्ट्स की क्या है राय.