scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन का रूसी सैनिकों को बंधक बनाने का दावा, सामने आया VIDEO

Russia-Ukraine War: यूक्रेन का रूसी सैनिकों को बंधक बनाने का दावा, सामने आया VIDEO

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बीच यूक्रेन ने ये दावा किया है कि उनसे रूस के दो सैनिकों को बंधक बना लिया है. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो सैनिक दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है की ये युद्ध अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाला है और जल्द ही इसका निर्णय होगा. रूस-यूक्रेन युद्ध अपने निर्णायक दौर में है. रूसी सेना यूक्रेन के अंदर दाखिल हो चुकी है और वो राजधानी कीव के बेहद करीब है. युद्ध के ऐलान के साथ ही व्लादिमीर पुतिन ने ये साफ किया था कि उनकी मंशा यूक्रेन पर कब्ज़ा करना नहीं बल्कि सत्ता परिवर्तन करना है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नेटो के साथ छोड़ने पर नाराजगी जताई और विश्व से मदद की अपील की. देखें पूरी रिपोर्ट.

Amidst the war between Russia and Ukraine, Ukraine has claimed that they have taken two Russian soldiers hostage. The video of those soldiers has also surfaced. Reportedly, this war is now about to reach its final stage and it is in its decisive phase. The Russian army has entered Ukraine and is very close to the capital Kyiv. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement