यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है. ताजा खबर के मुताबिक रूसी हमले में यूक्रेन के 40 सैनिकों और 10 नागरिकों की मौत की खबर है. हालांकि यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उसने रूस के 7 लड़ाकू जहाजों को मार गिराया है. पूरी दुनिया इस वक्त सहमी हुई है क्योंकि अगर ये युद्ध और भीषण होता है तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा. उधर यूक्रेन में युद्ध की वजह से हालात बेहद ख़राब हैं. रूस के हमले जारी हैं. पूरे यूक्रेन में लगातार हमले हो रहे हैं. कीव में आसमान काले धुंए से भर गया है. आसमान में सिर्फ धुआं और अटैकर हेलीकाप्टर दिखाई दे रहे हैं. देखें यूक्रेन से ग्राउंड रिपोर्ट.
40 Ukrainian soldiers and 10 civilians have been killed in the Russian attack in Ukraine. However, Ukraine has also claimed that it has shot down 7 Russian fighter ships. There are constant attacks across Ukraine. The sky in Kyiv is filled with black smoke and attacker helicopters. Watch this ground report from Ukraine.