scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव पर कब्जे में देरी से रूस के लिए कैसे बढ़ रहीं सामरिक समस्याएं? विशेषज्ञ ने बताया

Russia-Ukraine War: कीव पर कब्जे में देरी से रूस के लिए कैसे बढ़ रहीं सामरिक समस्याएं? विशेषज्ञ ने बताया

रूस-यूक्रेन जंग के 13 दिन हो गए हैं. यूक्रेन के तमाम शहर तबाह हो गए हैं. लाखों लोगों को घर छोड़ना पड़ा, अब लोगों का भी धैर्य जवाब दे रहा है. सवाल खुद के राष्ट्रपति से भी किए जा रहे हैं. वहीं, यूक्रेन को कीव पर हमले का डर सता रहा है. यूक्रेन का दावा है कि राजधानी कीव पर रूस कमांडो ऑपरेशन कर सकता है. रूसी कमांडो हमले की तैयारी में हैं. आज रूस ने यूक्रेन के तमाम शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए. इस मुद्दे पर बात करते हुए विशेषज्ञ ने बताया कि कीव पर कब्जे में देरी से कैसे रूस के लिए सामरिक समस्याएं बढ़ रही हैं.

As Russia's invasion of Ukraine enters day 13, a major attack on Ukraine's capital city of Kyiv is expected amid ceasefire. Know how strategic problems increasing for Russia due to delay in capture of Kyiv.

Advertisement
Advertisement