scorecardresearch
 
Advertisement

Biden's State of the Union Address: रूस के खिलाफ अमेरिकी संसद में बोले बाइडेन, देखें भाषण की बड़ी बातें

Biden's State of the Union Address: रूस के खिलाफ अमेरिकी संसद में बोले बाइडेन, देखें भाषण की बड़ी बातें

Russia Ukraine War: आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करते हुए रूस को सख्त संदेश दिया है. बाइडेन ने कहा कि पुतिन ने स्वतंत्र विश्व की जड़ें हिलाने की कोशिश की है. अमेरिका ने रूस पर कई तरह से सख्ती की है. रूसी विमानों के लिए अमेरिका ने अपने एयरस्पेस को बंद करने का फैसला लिया है. वही कई आर्थिक पाबंदियां भी अमेरिका ने रूस के खिलाफ लगाई हैं. वही अमेरिका ने यूक्रेन को कई तरह से मदद का भी फैसला किया है. इस एपिसोड में विस्तार से समझें जो बाइडेन के संबोधन की बड़ी और अहम बातें.

US President Joe Biden clarified that American forces will not engage with Russia on Ukraine's soil. In his State of the Union Address, Biden said that our forces are not going to fight for Ukraine, but defend our Nato allies and to prevent Putin from moving West. Watch this episode to understand the main highlights of Biden's address.

Advertisement
Advertisement